-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
banaa ke meraa muqaddar kyaa yoon hee rooth ke
Title:banaa ke meraa muqaddar kyaa yoon hee rooth ke Movie:Door Ki Awaz Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
बना के मेरा मुक़द्दर बिगाड़ने वाले
जवाब दे ओ मेरा घर उजाड़ने वाले
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी -२
ज़िन्दगी मेरी मिटाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही ...
आँख में आँसू लब पे कहानी तेरी
मुझको तड़पाती है दिन-रात निशानी तेरी
क्या मुझे तूने रुलाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही ...
ओ मुझे भूलने वाले तू कहाँ है आजा
क्या हुई मुझसे ख़ता ये तो ज़रा बतला जा
या ये कह दे के दिखाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही ...