-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bandaaparavar thaam lo jigar phir vahee dil laayaa hoon
Title:bandaaparavar thaam lo jigar phir vahee dil laayaa hoon Movie:Phir Wohi Dil Laya Hoon Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
बन्दा परवर थाम लो जिगर बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपके हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ
जिस की तड़प से रुख पे तुम्हारे आया निखार गज़B का
जिसके लहू से और भी चमका रंग तुम्हारे लब का
गेसू खुले ज़ंजीर बने
और भी तुम तसवीर बने
आइना दिलदार का
नज़राना प्यार का
फिर वही दिल लाया हूँ ...
मेरी निगाह-ए-शौक़ से बचकर यार कहाँ जाओगे
पाँव जहाँ रख दोगे अदा से, दिल को वहीं पाओगे
जाऊँ कहीं ये ख़याल कहाँ
रहूँ जुदा ये मजाल कहाँ
आइना दिलदार का
नज़राना प्यार का
फिर वही दिल लाया हूँ ...