-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bane to ban jaae main teraa hoon doolhaa
Title:bane to ban jaae main teraa hoon doolhaa Movie:Dulha Dulhan Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
मैं तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
दुनिया ने ज़ंजीरें तो डाली थीं पाँव में
ऐ जी आ ही बैठे हम तेरी ज़ुल्फ़ों की छाँव में
कि होना था हो के रहा ये मिलन
बने तो बन जाए ...
मैं डोली में बैठ के घर आई चाँद के
अरे मैं लाया हूँ चाँदनी को सेहरा बांध के
न चोरी ही की है न किया है गबन
बने तो बन जाए ...