bangaal kee main shaam-o-sahar dekh rahaa hoon

Title:bangaal kee main shaam-o-sahar dekh rahaa hoon Movie:Kahkashaan (Non-film) Singer:Jagjit Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Jigar Moradabadi

English Text
देवलिपि


बंगाल की मैं शाम-ओ-सहर देख रहा हूँ
हर-चन्द के हूँ दूर मगर देख रहा हूँ

इफ़्लास की मारी हुई मख़लूक़ सर-ए-राह
बे-गोर-ओ-क़फ़न ख़ाक बसर देख रहा हूँ

इन्सान के होते हुये इन्सान क ये हश्र
देखा नहीं जाता है मगर देख रहा हूँ

रहमत का चमकने को है फिर नय्यर-ए-ताबाँ
होने को है इस शब की सहर देख रहा हूँ