banno raanee tumhe siyaanee honaa hee thaa

Title:banno raanee tumhe siyaanee honaa hee thaa Movie:1947 Earth Singer:Sadhana Sargam Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


बन्नो रानी तुम्हे सियानी होना ही था होना ही था होना ही था

एक राजा की तुमको रानी होना ही था होना ही था होना ही था

बन्नो रानी एक दिन तुमको बन्ने राजा के घर डोली में जाके

हम सखियों से यूँ अंजानी होना ही था होना ही था होना ही था

नैनों में हैं काजल के डोरे

मेहंदी से रचे हाथ गोरे

झोओमर तेरा दम-दम दमके

झुमका तेरा झम-झम झमके

हार गले में जगमगाये

आँचल तेरा रेशम रेशम

हौले हौले मद्धम मध्हम

तू मन ही मन मुस्काये -२

सुख-सपनों में यूँ मस्तानी होना ही था होना ही था होना ही था

बन्ने राजा जो पास आयें

चाहें की ये घुंघट उठयें

देखो बन्नो मान ना जाना

मुखड़ा उन को ना दिखलाना

पहले सौ बातें मनवाना

कहन बोलो करके सलामी

बन्नो करूँगा तेरी गुलामी

मैं तो हूं तेरा दीवाना -२

तुम्हे दीवाना तुम्हे दीवानी होना ही था होना ही था होना ही था