barabaad meree duniyaa pal bhar men ho gaee

Title:barabaad meree duniyaa pal bhar men ho gaee Movie:Nili Singer:Suraiyya Music:S Mohinder Lyricist:Surjeet Sethi

English Text
देवलिपि


बरबाद मेरी दुनिया पल भर में हो गई
किसको मैं दोष दूँ मेरी क़िस्मत ही सो गई

दिल को लगी है आग और अरमान जल गए
मिटती हुई उम्मीद भी है आज रो रही

है छा गया अन्धेरा आँखों के सामने
रो-रो के मेरी हालत ऐसी है हो गई

मैं क्या कहूँ किसी से क्या खो गया है मेरा
कि मेरी ज़िन्दगी ही मुझसे है खो गई