bas meree jaan bas, maan le meree baat

Title:bas meree jaan bas, maan le meree baat Movie:Aanchal Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


कि: बस मेरी जान बस, मान ले मेरी बात
आज तेरी डोर, है हमारे साथ -२
ल: हो मतवाले, डर है यही
तुझ से कहीं डोरी छूट न जाए
कि: अरे, ऐसा भी क्या तेरा मेरा
है ज़िंदगी के साथ
ल: बस मेरी जान बस, मान ले मेरी बात
देख ऐसे न, चल हमारे साथ

ल: बस मेरी जान बस, मान ले मेरी बात
देख ऐसे न, चल हमारे साथ
कि: दीवाना मैं भी हूँ ऐसा
संग तेरा न छोड़ूं, चाहे जिया जाए
ल: अब लौट जा, ओ रे पिया
जोड़ूँ मैं तेरे हाथ
कि: बस मेरी जान बस, काहे जोड़े हाथ
डर तुझे किस का, मैं हूँ तेरे साथ

कि: बस मेरी जान बस, काहे जोड़े हाथ
डर तुझे किस का, मैं हूँ तेरे साथ
ल: हो, मान भी जा, ओ मेरे संया
धड़के जिया कोई, आ ही न जाए
कि: अरे आए कोई, मैं तो यूँ ही
चाहूँ तुझे दिन राथ
कि: हँस मेरी जान हँस, ये हुई न बात
डर तुझे किस का, मैं हूँ तेरे साथ
हो, मैं हूँ तेरे साथ
मैं हूँ तेरे ---!