bedardee mere saiyaan shabanam hain kabhee shole

Title:bedardee mere saiyaan shabanam hain kabhee shole Movie:Chaudhvin Ka Chaand Singer:Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


बेदर्दी मेरे सैयाँ शबनम हैं कभी शोले
अन्दर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयाँ ...

मतलब के हैं रसिया कोई इन्हें क्या समझे
ये ख़ुद भी नहीं अपने बस इनको ख़ुदा समझे
दम भर में ये तोला हैं दम भर में माशा हैं
बनते हैं तमाशाई और ख़ुद ही तमाशा हैं
रह-रह के बदलते हैं दिन-रात नए चोले
अन्दर से बड़े ज़ालिम ...

हर इक अदा मेरे बालम की निराली है
बातें मोहब्बत की मगर प्यार से खाली हैं
आदत से हैं बड़े चंचल सूरत है बड़ी सादा
आज इसको दिया कल उससे किया वादा
हरजाई हैं इनसे कोई क्या बोले
अन्दर से बड़े ज़ालिम ...