bekaraar main bekaraar dil

Title:bekaraar main bekaraar dil Movie:Hadd Kar Di Aapne Singer:Anand Raj Anand, Sonu Nigam Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि

ओय ओय
बेकरार मैं बेकरार दिल मुझको तेरा फिर से दीदार हो जाए
अबके साल मेरा ये हाल बस खत्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए
तू जहां भी है आ रहा मैं वहां
ऐ ये हे
Hey! I got you baby.

ओय ओय
बेकरार मैं बेकरार दिल बस किसी से जळी से प्यार हो जाए
अबके साल मेरा ये हाल बस खत्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए
किस शहर में रहती है वो उसे ढूंढूं यहां वहां सारा जहां कहां
हे बेकरार मैं ...

रस्ता मैं देखूं कोई आए मेरा दिल ले के जाए
दौड़ी दौड़ी आए और आके मेरे गले लग जाए
ना जाने कब होगा ये मिलन
मैं कब बनूंगा किसी का सजन
एक तीर बस एक तीर चल जाए
हाय इस दिल के पार हो जाए
बेकरार मैं ...

कुड़ियों के पीछे हाय भाग भाग के
तंग आ गया हूँ रातें जाग जाग के
कोई मिले तो मैं झूम लूं
बीच सड़क पे चूम लूं
मेरे दिल की डोली है खाली
कोई लड़की आके इसमें सवार हो जाए
खेल हो शुरू प्यार का अजी आज बस अभी जीत हार हो जाए
हे किस शहर में ...