bekhudee kaa badaa sahaaraa hai

Title:bekhudee kaa badaa sahaaraa hai Movie:Ek Hi Bhool Singer:S P Balasubramaniam Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


बेखुदी का बड़ा सहारा है वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते हैं मौत आने से हमको इस ज़िंदगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है ...

इस मुक़द्दर क ये सितम देखो
डूबते जा रहे हैं हम देखो
और वो सामने किनारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है ...

आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
वक़्त ऐसा गुज़र नहीं सकता
वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है ...

कितनी हल्की है कितनी बोझिल है
कोई औरत नहीं ये बोतल है
बन्द इस में जहान सारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है ...