-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
beniyaaz-e-sahar ho gaee - - shobha gurtu
Title:beniyaaz-e-sahar ho gaee - - shobha gurtu Movie:non-Film Singer:Shobha Gurtu Music:Shobha Gurtu Lyricist:Ganesh BihariTarz
बेनियाज़-ए-सहर हो गई,
शाम-ए-ग़म हो गई
एक नज़र क्या इधर हो गई,
अजनबी हर नज़र हो गई
ज़िंदगी क्या है और मौत क्या,
शब हुई और सहर हो गई
उनकी आँखों में अश्क़ आ गए,
दास्तां मुख़्तसर हो गई
चार तिनके हि रक पाए थे,
बिजलियों को ख़बर हो गई
चिढ़ गई किसके दामन की बात,
ख़ुद-ब-ख़ुद आँख तर हो गई
उनकी मह्फ़िल से उठकर चले,
रोश्नी हमसफ़र हो गई
तर्ज़ जब से छूटा कारवां,
ज़ीस्थ गर-ए-सफ़र हो गई