-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
betaa apanee maan se kabhee rooth bhee jaae
Title:betaa apanee maan se kabhee rooth bhee jaae Movie:Gaddaar Singer:Udit Narayan, Roop Kumar Rathod Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
बेटा अपनी माँ से कभी रूठ भी जाए
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नहीं
दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए
ममता की डोरी तो कभी टूटती नहीं
बेटा अपनी माँ से ...
तूने ही सिखलाया मुझे मुस्कुराना
कैसे कहां से सीखा तूने रूठ जाना
भूल हुई है मुझसे मुझे माफ़ कर दे
फिर ना करूंगी गलती इंसाफ़ कर दे
बेटा अपनी माँ से ...
माँ की बाहों में सारा संसार होता है
माँ की आँखों में तो बस प्यार होता है
दुनिया जलती धूप है माँ का आंचल है छाया
वो किस्मत वाला है जिसने माँ को है पाया
बेटा अपनी माँ से ...