-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
betaab ham aavaaraa ham hain yahee zindagee hai apanee
Title:betaab ham aavaaraa ham hain yahee zindagee hai apanee Movie:Badaa Din Singer:unknown Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar
बेताब हम आवारा हम हैं बीते सौ जनम आवारा हम हैं
कभी चल दिए कभी थम गए कभी ग़म मिले कभी ग़म गए
यही ज़िंदगी है अपनी
बेताब हम आवारा हम ...
तुमको समझाएं क्या हमको भी प्यार था
कहती थी वो सदा तू ही तो है मेरा
वो लड़की मगर खो गई है किसी और की हो गई है
बेताब हम आवारा हम ...
पहले जो ख्वाब थे सब कामयाब थे
पहले थी राह में मंज़िल निगाह में
मगर नहीं अब कोई मंज़िल चले हम जिधर भी कहे दिल
बेताब हम आवारा हम ...