betaabee kaa jeevan sukh duhkh kaa sangam hai

Title:betaabee kaa jeevan sukh duhkh kaa sangam hai Movie:Dil Hai Tumhaara Singer:Chorus, Sarika Kapoor, Tauseef Akhtar Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि

बेताबी का खामोशी का इक अंजाना सा नग़मा है
महसूस इसे करके देखो हर साँस यहाँ इक सदमा है

इसको जितना समझो कम है
जीवन सुख दुःख का संगम है

कभी पतझड़ है कभी सावन है
ये आता जाता मौसम है
कभी हँसना है कभी रोना है
जीवन सुख दुःख का ...

कभी हँसना है कभी रोना है
जीवन सुख दुःख का संगम है

कभी पतझड़ है कभी सावन है
ये आता जाता मौसम है
कभी हँसना है कभी रोना है
जीवन सुख दुःख का ...

कुछ जीने की मजबूरी है
कुछ इस दुनिया की रस्में हैं
कुछ दिन हैं खोने पाने के
कुछ वादे हैं कुछ कसमें हैं
इक बेचैनी सी हरदम है
जीवन सुख दुःख का ...

कोई सोता है आँचल के तले
कोई दिल ममता को तरसता है
कहीं मायूसी की धूप खिली
कहीं प्यार ही प्यार बरसता है
कभी दर्द है तो कभी मरहम है
जीवन सुख दुःख का ...

गुज़रे लम्हों की यादें
हर वक़्त हमें तड़पाती हैं
इक साया बनके आती हैं
इक साया बनके जाती हैं
इक तन्हाई का आलम है
जीवन सुख दुःख का ...