-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bevafaa yoon teraa muskuraanaa
Title:bevafaa yoon teraa muskuraanaa Movie:unknown Singer:unknown Music:unknown Lyricist:unknown
बेवफ़ा यूँ तेरा मुस्कुराना
याद आने के क़ाबिल नहीं है
इस तरह ज़ुल्म उठाएं हैं तूने
सर उठाने के क़ाबिल नहीं है
मैं ने खत लिख के उनको बुलाया
आके क़ासिद ने दुखड़ा सुनाया
उनके पैरों में मेहंदी लगी है
आने जाने के क़ाबिल नहीं है
मैं ने phoneकरके उनको बुलाया
उनकी mummyने आकर उठाया
उनके हाथों में मेहंदी लगी है
phoneउठाने के क़ाबिल नहीं है
मैं ने पूछा के कल शब कहाँ थे
पहले शरमाये फिर हँस के बोले
आप वो बात क्यों पूछते हो
जो बताने के क़ाबिल नहीं है