bewafaa ham naa bhoole tujhe

Title:bewafaa ham naa bhoole tujhe Movie:Anarkali (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Master Inayat Hussain Lyricist:Saifuddin Saif

English Text
देवलिपि


बेवफ़ा हम ना भूले तुझे
सारी दुनिया से हम को कहा भूल जा
बेवफ़ा

तू ने ठुकरा दिया तो किधर जाएंगे
दिल में ले कर तेरी याद मर जाएंगे
क्यूँ तेरे प्यार की मिल रही है सज़ा
बेवफ़ा ...

आज पहलू में अरमान जलने लगे
अश्क पलकों पे आ कर मचलने लगे
दर्द होता नहीं मेरे दिल से जुदा
बेवफ़ा ...

आज भी ये दिल तेरे ग़म से आबाद है
गीत गाया था जो अब वो फ़रियाद है
दिल में कुछ भी नहीं तेरे ग़म के सिवा
बेवफ़ा ...