bhaaee ham paradesee log hamen kaun jaane

Title:bhaaee ham paradesee log hamen kaun jaane Movie:Ek Hi Raasta/ The Only Way Singer:Anil Biswas Music:Anil Biswas Lyricist:Pt Indra

English Text
देवलिपि


भाई, हम परदेसी लोग हमें कौन जाने
ओ भाई, हम परदेसी लोग हमें कौन जाने
ना कोई अपना ना कोई अपनी
सभी पराये लोग
हमें कौन पहचाने रे भाई, हम परदेसी लोग
हमें कौन पहचाने रे
भाई, हम परदेसी लोग ...

ख़ुद ही रिझाएँ, ख़ुद मन जाएँ, चाहे रमायें जोग
चाहे बने दीवाने रे
भाई, हम परदेसी लोग ...

सब से मिलते फिर भी अकेले
अपने दिल का रोग कोई क्या जाने रे
भाई, हम परदेसी लोग ...

ना कोई अपना, ना कोई अपनी
सभी पराये लोग
हमें कौन पहचाने रे भाई, हम परदेसी लोग
हमें कौन पहचाने रे
भाई, हम परदेसी लोग ...