-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhagavaan tumhaaree duniyaa men kyoon
Title:bhagavaan tumhaaree duniyaa men kyoon Movie:Aanbaan Singer:Mohammad Rafi Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi
भगवान तुम्हारी दुनिया में क्यूँ दिल ठुकराए जाते हैं
क्यूँ चाहने वालों के अरमाँ मिट्टी में मिलाए जाते हैं
क्यूँ इस बेदर्द ज़माने में लाखों ही महल आशाओं के
हर रोज़ बनाए जाते हैं हर रोज़ मिटाए जाते हैं
होती है बुराई की पूजा इस तेरी अन्धी दुनिया में
और नेक इन्साँ आँसू की तरह नज़रों से गिराए जाते हैं
ओ जीवन बग़िया के माली तेरी बग़िया की यह रीत है क्या
जो फूल खिले सेहरे के लिए अर्थी पे चढ़ाए जाते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया ...