bhale tum rooth jaao sitaaro tum gavaah rahanaa - - talat

Title:bhale tum rooth jaao sitaaro tum gavaah rahanaa - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


भले तुम रूठ जाओ, भूल जाओ, ऐ मेरे हमदम
मेरी हर साँस तुम को आते-जाते याद करती है

सितारो तुम गवाह रहना, मैं उन को क्या कभी भूला
बहारो तुम गवाह रहना, मैं उन को क्या कभी भूला

वो मेरे थे, वो मेरे हैं, रहेंगे उम्र भर मेरे
भले वो संगदिल हो कर मेरे सपनों से मुँह फेरे
मैं ख़ुश हूँ वो अगर मुझ को झुलाएँ ग़म का भी झूला
भले दुनिया मुझे भूले पर उन को मैं नहीं भूला
मेरे आँसू गवाही हैं मैं उन को क्या कभी भूला
मेरी धड़कन गवाही है मैं उन को क्या कभी भूला

सितारो तुम गवाह रहना, बहारो तुम गवाह रहना%##
####

##