bhatake hue musaafir vo paas naheen majaboor hai dil

Title:bhatake hue musaafir vo paas naheen majaboor hai dil Movie:Naubahaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


भटके हुए मुसाफ़िर मन्ज़िल को ढूँढते हैं
दिल खो गया हमारा हम दिल को धूँढते हैं

वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं
उम्मीद भरे अर्मानों का तूफ़ान चुपाये बैठे हैन
जाओ के वोही बेदर्द हो तुम,वादों का जिन्हे कुच पाक(?)नहीं
हम हैं के तुम्हारे वादों पर दुनिया को भुलाये बैठे हैं
वो पास नहीं...

बरबाद है दिल उजड़ा है चमन,बेरंग हुई फूलों की खबन
बेकार उलझते कातों से दामन को बचाये बैठे हैं
वो पास नहीं...