-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bheegaa-bheegaa pyaar kaa samaan
Title:bheegaa-bheegaa pyaar kaa samaan Movie:Saawan Singer:Mohammad Rafi, Shamshad Begum Music:Hansraj Behl Lyricist:Prem Dhawan
र : भीगा-भीगा प्यार का समाँ
बता दे तुझे जाना है कहाँ बलिए बता दे तुझे जाना है कहाँ
श : चलूँगी तू ले चले जहाँ
कि तेरे बिना जाना है कहाँ बलिया कि तेरे बिना जाना है कहाँ
र : सोच समझ ले बड़ी मुश्किल है प्यार की राहों में -२
श : मुझे डर कैसा मेरी दुनिया है पिया तेरी बाँहों में -२
तुम संग जोड़ी प्रीत की डोरी मैं तो हुई तेरी सजना
कि तेरे बिना जाना है ...
र : मुड़ के न देखें कभी दिलवाले छोड़ी हुई मंज़िल को -२
श : चल ही दिए तो रुकना कैसा अब जो हो सो हो -२
तू है मेरी काया मैं हूँ तेरी छाया जहाँ तू है मैं भी हूँ वहाँ
कि तेरे बिना जाना है ...
दो : भीगा-भीगा प्यार का ...