bhejaa hai ik gulaab kisee ne kitaab men

Title:bhejaa hai ik gulaab kisee ne kitaab men Movie:Shikaari Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Madan Pal

English Text
देवलिपि


हूँ
भेजा है इक गुलाब किसी ने किताब में
जी चाहता है भेज दूं मैं दिल जवाब में
भेजा है इक ...

महका हुआ है सुबहो तलक हां तन बदन मेरा
आ कल रात आप मिल गए थे मुझको ख्वाब में
भेजा है इक ...

ढलने लगी है ज़िंदगी उसके ही रंग में
ऐसी कशिश न देखी कभी किसी गुलाब में
भेजा है इक ...

धड़का है दिल तो इसमें नहीं आपका कुसूर
हो अरमां मचल ही जाते हैं अक्सर शबाब में
भेजा है इक ...