bhool ho gayee jaane de sajanaa

Title:bhool ho gayee jaane de sajanaa Movie:Zabardast Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


भूल हो गयी जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा ...

सज़ा दे इन आँखों को, कि ये है ख़ता इनकी
काहे न पहचाना तुझे

चो छोड़ गुस्सा जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा ...

तुझे मैं न चाहूँगी तो कैसे न चाहूँगी
मैं तो दीवानी यार की
गिले जो भी हैं दिल के, मिटा ले गले मिल के
तुझ को क़सम है प्यार की
अरे मान भी ज अब जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा ...

हाँ चलो माफ़ करता हूँ, कहा तो कहा तुमने
आगे न कहना फिर कभी
चला जाऊँगा वरना कहीं तुम से इतनी दूर
ढूँढोगी सारी ज़िंदगी
हो, और फिर पुकारोगी सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा ...