-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhool jaa ai dil muhabbat kaa fasaanaa
Title:bhool jaa ai dil muhabbat kaa fasaanaa Movie:Khel Singer:Lata Mangeshkar Music:Sajjad Hussain Lyricist:Shams Azimabadi
भूल जा ऐ दिल मुहब्बत का फ़साना
किसी से दिल लगाना
फिर न आयेगा पलट कर वो ज़माना
वो सपना था सुहाना
( याद आती हैं तुझे अब
क्यूँ वो रातें प्यार की
और वो बातें प्यार की ) -२
भूल जा उलफ़त के मीठे गीत गाना
वो सपना था सुहाना
भूल जा ऐ दिल मुहब्बत का फ़साना
किसी से दिल लगाना
तेरा गुलशन लुट गया -२
तेरा नशेमन जल गया
हाय जल गया
दिन ख़ुशी का ढल गया
अब वो गुलशन है ना अब वो आशियाना
वो सपना था सुहाना
भूल जा ऐ दिल मुहब्बत का फ़साना
किसी से दिल लगाना
( अब तो सारि ज़िन्दगी
आँसू बहाना है तुझे
दिल जलाना है तुझे ) -२
अब कहाँ क़िसमत में तेरी मुस्कुराना
वो सपना था सुहाना
भूल जा ऐ दिल मुहब्बत का फ़साना
किसी से दिल लगाना