-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhool jaa jo dekhataa hai kyoon hai dekhaa bhool jaa
Title:bhool jaa jo dekhataa hai kyoon hai dekhaa bhool jaa Movie:Vishwas Singer:Surendra Nath Music:Firoz Nizami Lyricist:Dr Safdar Aah
भूल जा
भूल जा
( भूल जा जो देखता है
क्यूँ है देखा भूल जा ) -२
( याद रख कर क्या करेगा
ये तमाशा भूल जा ) -२
(ख़ाब की रूदाद पर
कैसी ख़ुशी कैसा मलाल ) -२
( अपनी हालत पर ये हँसना
और रोना भूल जा ) -२
क्या भरोसा ज़िंदगी के
झिलमिलाते दीप का
अपने
( अपने अरमानों की ये दुनिया
बसना भूल जा ) -२
( ख़ुद क़दम उठेंगे तेरे
अपनी मन्ज़िल की तरफ़ ) -२
बस चला-चल किस तरफ़ है
तुझको जाना भूल जा
भूल जा जो देखता है
क्यूँ है देखा भूल जा