-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhool jaa sapane suhaane kaise tujhako bhulaaoon
Title:bhool jaa sapane suhaane kaise tujhako bhulaaoon Movie:Rajdhani Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Hansraj Behl Lyricist:Qamar Jalalabadi
त : भूल जा सपने सुहाने भूल जा -२
ल : कैसे तुझको भुलाऊँ ( साजना ) -३
मैं तुमसे दूर दिल ग़म से चूर
मेरे दिल कोओ सजन समझा जा
कैसे तुझको भुलाऊँ ...
ल : एक तूफ़ाँ इधर एक तूफ़ाँ उधर
फिर भी मिल के रहेगी नज़र से नज़र -२
आज मिल के रहेगी नज़र
कैसे तुझको भुलाऊँ ...
त : मुझे तेरी क़सम नहीं मरने का ग़म
ग़म ये है बिछड़ जाएँगे तुमसे हम
ओ बिछड़ जाएँगे तुमसे हम
भूल जा सपने सुहाने ...
ल : आई लहरों का सीना सनम चीर के -२
जीतना है तुझे आज तक़दीर से -२
आज तक़दीर से ओ सनम
कैसे तुझको भुलाऊँ ...