bhoolanewaale se koee kah de zaraa - - munni begum

Title:bhoolanewaale se koee kah de zaraa - - munni begum Movie:non-Film Singer:Munni Begum Music:unknown Lyricist:Shamim

English Text
देवलिपि


भूल्नेवाले से कोई कह दे ज़रा
इस तरह याद आने से क्या फ़ायेदा
जब मेरे दिल की दुनिया बसाते नहीं
फिर ख़्यालों में आने का क्या फ़ायेदा

चार तिन्के जला के क्या मिल ग्या
मिट सका ना ज़माने से मेरा निशां
मुझ पे बिज्ली गराओ तो जाने सही
आशियां पर गिराने से क्या फ़ायेदा

क्या कहूं आप से कित्नी उम्मीद थी
आप क्या बद्ले दुनिया बदल सी गैइ
आस्रा दे के दिल तोड़्ते हैं मेरा
इस तरह सताने से क्या फ़ायेद

तुम ने मूसा को नाहक़ तक्लीफ़ दी
लुत्फ़ आता अगर याद कर्ते हमें
जिन की आँखों में ताब-ए-नज़्ज़ारा ना हो
उनको जल्वा दिखाने का क्या फ़ायेदा

पह्ले दिल को बुराई से कर पाक तू
फिर ख़ुलूस-ए-अक़ीदत से कर जुस्तजू
ऐसे सिज्दोन से अल्लाह मिल्ता नहीन
हर जगाह सर झुकाने से क्या फ़ायेदा

लाख सम्झाया तुझ को मगर ऐ shamim
तेरी हुशयारी आख़िर ना काम आ सकी
आँख मिल्ती गई राज़ खुल्ते गए
अब हक़ीक़त छुपाने से क्या फ़ायेदा