-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhoolee bisaree chand ummiden chand fasaane yaad aae
Title:bhoolee bisaree chand ummiden chand fasaane yaad aae Movie:Mehfil-E-Ghazal (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Razi Tirmazi
भूली बिसरी चन्द उम्मिदें चन्द फ़साने याद आए
तुम याद आये और तुम्हारे साथ ज़माने याद आये
दिल का नगर आबाद था फिर भी जैसे ख़ाक सी उड़ती रहती थी
कैसे ज़माने ऐ ग़म-ए-दौराँ तेरे बहाने याद आये
हँसने वालों से डरते थे छुप छुप कर रो लेते थे
गहरी गहरी सोच में डूबे तो दीवाने याद आये
ठण्डी सर्द हवा के झोंके आग लगाकर छोड़ गये
फूल खिले शाख़ों पे नये और दर्द पुराने याद आये