-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhoolee huee sadaa hoon mujhe yaad keejiye
Title:bhoolee huee sadaa hoon mujhe yaad keejiye Movie:Naghma-E-Dil (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Saghar Siddiqui
गुज़र तो जायेगी तेरे बग़ैर भी लेकिन
बहुत उदास बहुत बेक़रार गुज़रेगी
भूली हुई सदा हूँ मुझे याद कीजिये
तुमसे कहीं मिला हूँ मुझे याद कीजिये
मंज़िल नहीं हूँ ख़िज़्र नहीं राहज़न नहीं हूँ
मंज़िल का रास्ता हूँ मुझे याद कीजिये
मेरी निगाह-ए-शौक़ से हर गुल है देवता
मैं इश्क़ का ख़ुदा हूँ मुझे याद कीजिये
नग़्मों की इब्तिदा थी कभी मेरे नाम से
अश्क़ों की इंतिहाँ हूँ मुझे याद कीजिये
गुमसुम खड़ी हैं दोनों जहाँ की हक़ीक़तें
मैं उनसे कह रहा हूँ मुझे याद कीजिये
सागर किसी के हुस्न-ए-तग़ाफ़ुल-शआर की
बहकी हुई अदा हूँ मुझे याद कीजिये