-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bhoolee huee yaadon mujhe itanaa naa sataao
Title:bhoolee huee yaadon mujhe itanaa naa sataao Movie:Sanjog Singer:Mukesh Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan
भूली हुई यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास न आओ
भूली हुई यादों ...
दामन में लिये बैठा हूँ, (टूटे हुए तारे - २)
कब तक मैं जियूँगा यूँही, (ख्वाबों के सहारे - २)
दीवाना हूँ, अब और ना दीवाना बनाओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास न आओ
भूली हुई यादों ...
लूटो ना मुझे इस तरह, (दोराहे पे लाके -२ )
आवाज़ न दो एक (नयी राह दिखाके - २)
संभला हूँ मैं गिर-गिरके मुझे, फिर ना गिराओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
भूली हुई यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास न आओ
भूली हुई यादों ...