bhulaa naheen denaa, jee bhulaa naheen denaa

Title:bhulaa naheen denaa, jee bhulaa naheen denaa Movie:Baradari Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Nashad Lyricist:Khumar Barabankwi

English Text
देवलिपि


भुला नहीं देना जी भुला नहीं देना
ज़माना खराब है दग़ा नहीं देना

आँखों में सपने झूम रहें हैं
गीत लबों को चूम रहें हैं
गीतों को आहें बना नहीं देना
ज़माना खराब है ...

आँखों में मस्ती छायी हुई है
नींद सी मुझको आयी हुई है
नींद से मुझको जगा नहीं देना
ज़माना खराब है ...

ज़िंदगी आँखें मलने लगी है
शम्मा सी दिल में जलने लगी है
शम्मा जला के बुझा नहीं देना
ज़माना खराब है ...