bigul baj rahaa aazaadee kaa kahanee hai ek baat

Title:bigul baj rahaa aazaadee kaa kahanee hai ek baat Movie:Talaq Singer:Chorus, Manna De Music:C Ramchandra Lyricist:Pradeep

English Text
देवलिपि


म : बिगुल बज रहा आज़ादी का
गगन गूँजता नारों से
मिला रही है आज हिन्द की
मिट्टी नज़र सितारों से

एक बात कहनी है लेकिन
आज देश के प्यारों से
जनता से नेताओं से
फ़ौज़ों की खड़ी क़तारों से

कहनी है इक बात हमें इस
देश के पहरोदारों से
सम्भल के रहना अपने घर में
छिपे हुये ग़द्दारों से

झाँक रहे हैं अपने दुश्मन
अपनी ही दीवारों से

को : सम्भल के रहना अपने घर में
छिपे हुये ग़द्दारों से

म : ऐ भारत माता के बेटो -२
सुनों समय की बोली को
फैलाती जो फूट यहाँ पर
दूर करो उस टोली को

को : ऐ भारत माता के बेटो
सुनों समय की बोली को
फैलाती जो फूट यहाँ पर
दूर करो उस टोली को

म : कभी न जलने देना फिर से
भेद-भाव की होली को
जो गाँधी को चीर गई थी
याद करो उस गोली को

सारी बस्ती जल जाती है
मुट्ठी भर अंगारों से

को : सम्भल के रहना अपने घर में
छिपे हुये ग़द्दारों से

म : जागो तुमको बापू की
जागीर की रक्षा करनी है
को : जागो तुमको बापू की
जागीर की रक्षा करनी है
म : जागों लाखों लोगों की
तक़दीर की रक्षा करनी है
को : जागों लाखों लोगों की
तक़दीर की रक्षा करनी है
म : अभी-अभी जो बनी है उस
तसवीर की रक्षा करनी है
को : अभी-अभी जो बनी है उस
तसवीर की रक्षा करनी है
म : होशियार
को : होशियार
म : होशियार तुमको अपने
कश्मीर की रक्षा करनी है
को : होशियार तुमको अपने
कश्मीर की रक्षा करनी है
म : आती है आवाज़ यही
मन्दिर मसजिद गुरुद्वारों से

को : सम्भल के रहना अपने घर में
छिपे हुये ग़द्दारों से