-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
birahan ke singaar anoothe - - bina chaudhry
Title:birahan ke singaar anoothe - - bina chaudhry Movie:non-Film Singer:Beena Chowdhury Music:unknown Lyricist:unknown
बिरहन के सिंगार अनूठे -२
लाल रंग के आँसू हैं ये चोली के गुलबूटे
बिरहन के सिंगार अनूठे
फटे पुराने कपड़े पहने, काँटे बन गये तन के गहने -२
आँखों में चिंगारी हँसती, होंठ हैं रूठे-रूठे -२
बिरहन के सिंगार अनूठे
सेज बिछाई उजली-उजली, पर धरती पे सोती पगली -२
रातें लम्बी नींद अधूरी
रातें लम्बी नींद अधूरी, सपने टूटे-टूटे
हाँ सपने टूटे-टूटे
बिरहन के सिंगार अनूठे
हँस कर रोना, रो कर गाना, आँसू पी कर ग़म को खाना -२
जितने थे सामान प्रीत के सब प्रीतम ने लूटे -२
बिरहन के सिंगार अनूठे -२