bol kisakaa naam hai laal laal honthon pe

Title:bol kisakaa naam hai laal laal honthon pe Movie:Naajaayaz Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


को : बोल किसका नाम है -२
काली काली आँखों में गोरे गोरे गालों
पे लम्बे लम्बे बालों में
साँसों में ख़्वाबों में बातों में बाहों में
बोल बोल बोल बोल बोल बोल बोल

कु : लाल लाल होंठों पे गोरी किसका नाम है
दिल में कौन रहता है किसका मुक़ाम है
अरे लाल लाल होंठों पे गोरी किसका नाम है -२
लाल लाल होंठों पे बोल किसका नाम है

अ : लाल लाल होंठों पे पिया तेरा नाम है
मैं हूँ कनीज़ दिल तेरा गुलाम है
अरे लाल लाल होंठों पे पिया तेरा नाम है
लाल लाल होंठों पे बस तेरा नाम है
दिल का तू मालिक है दिल तेरा मुक़ाम है
को : लाल लाल होंठों पे ...

कु : तेरे दिल की कली पहले कभी क्या खिली थी
मुझसे पहले कभी क्या तू किसी से मिली थी
अ : अरे ना बाबा ना इल्ज़ाम ये ना लगाना
तुझसे पहले कभी अपना किसी को ना माना
हा आ -२
कु : मेरे सीने पे locket
locketमें तेरी ही तस्वीर मैने सजाई
अ : मेरा तू चाँदी सोना
तेरा ही होना है करनी है तुझसे सगाई
कु : नीची निगाहों का ( तुझको सलाम है ) -२
काली काली आँखों में गोरी किसका नाम है
अ : काली काली आँखों में पिया तेरा नाम है
कु : अरे लाल लाल होंठों पे ...

अ : ओ तेरे हाथ में रुमाल पान की रचाई है लाली
तिरछी टोपी तेरी लगता है तू तो मवाली
कु : मैं हूँ मजनूं तेरा मेरी लैला नहीं मैं मवाली
अपने आशिक़ को तू देती है क्यूं ऐसी गाली
अ : हा आ -२
कु : दिल तुझ पे क़ुर्बान किया तेरा ही नाम लिया
ज़िंदा मेरी शायरी तू
अ : नहीं देखा ना देखूंगी तेरे सिवा औरों को
ज़िंदा मेरी आशिक़ी तू
मुझको एक बस ( तुझसे ही काम है ) -२
कु : तेरी हर धड़कन में गोरी किसका नाम है
अ : मेरी हर धड़कन में पिया तेरा नाम है
कु : अरे लाल लाल होंठों पे ...