-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bolo sanam ab kyaa hai iraadaa
Title:bolo sanam ab kyaa hai iraadaa Movie:Daulat Ki Jung Singer:Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Majrooh Sultanpuri
बोलो सनम अब क्या है इरादा सोचो ज़रा क्या किया था वादा
वादा था जीने का वादा था मरने का हद से गुज़रने का
तो कुछ हो जाने दो क़यामत आने दो
बोलो सनम अब ...
चल कहीं चल दें ला अपनी बाहों को न रोक सके कोई इस दिल की राहों को
ऐसे मुझको देखो मेरे प्यारे कलियां कलियां ला मेरे प्यारे
दिल दे के जीना है दिल दे के मरना है तो कुछ हो जाने दो
बोलो सनम अब ...