-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
bujhaa do deepak hoon
Title:bujhaa do deepak hoon Movie:Darpan Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
बुझा दो दीपक हूँ अन्धेरा कर दो
उठा दो घूँघट, हाय! सवेरा कर दो
बुझा दो दीपक हूँ ...
शरम के मारे हाथों से ये चेहरा ढाँप के
न दूर दूर जाओ सर से काँप काँप के
कि अब आओ पास, मेरी प्यास तो बुझा दो
कोई ग़म है तो हाय! वो मेरा कर दो
बुझा दो दीपक हूँ ...
बदल लो रूप अपना आज मेरे प्यार से
सजा दो मेरी सूनी सेज को बहार से
खुशी के फूल ग़म के धूल पे बिछा के
इसे खुशियों का हाय! बसेरा कर दो
बुझा दो दीपक हूँ ...