-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:bye bye miss good night kal phir milenge Movie:Prem Nagar Singer:Chorus, Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Anand Bakshi
bye bye
bye bye
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे
रंगीला दिन बीत रंगीली रात आई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे
तू किस क़दर ख़्हूबसूरत है गीता
तुझसे मगर ख़्हूबसूरत है सीता
( रीता तू भी कुछ कम नहीं
नीता तुझ में दम नहीं ) -२
आँखों पे कैसी ये मस्ती सी छाई छाई छाई
हाय
( bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे ) -२
बचपन से दिल है मेरा आशिक़ाना
ये इश्क़ है ज़िंद्गैइ का बहाना
( जी ना लगा मेरा झूलों में
मैं ना सोया कभी फूलों में ) -२
ज़ुल्फ़ों के साये मेरी नींद आई आई आई
( bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे ) -२
हर एक हसीं का क़दरदान हूँ मैं
हर दिल में इक रात महमान हूँ मैं
( ना तो मैं हरजाई हूँ
ना ही मैं सौदाई हूँ ) -२
झूठी क़सम ना कभी मैंए खाई खाई खाई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे
रंगीला दिन बीत रंगीली रात आई
( bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे ) -२
bye bye
bye bye
bye bye