-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:c a t cat cat maane billee Movie:Dilli Ka Thug Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Ravi Lyricist:Majrooh Sultanpuri
C A T cat, catमाने बिल्ली
R A T rat, ratमाने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
C A T cat,...
M A D mad, madमाने पागल
B O Y boy, boyमाने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
C A T cat,...
अरी बावरी तू बन जा मेरी ज़रा सुन मैं क्या कहता हूँ
तुझे है ख़बर ओ जान-ए-जिगर तू है कौन और मैं क्या हूँ
G O A T goat, goatमाने बकरी
L I O N lion, lionमाने शेर
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या करूँ
C A T cat,...
लगे ताकने कभी आपने शीशा ले के मुँह देखा भी
तुम ही इक नहीं जहाँ में हसीन होगा कोई हम सा भी
N O S E nose, noseमाने नाक
C R O W crow, crowमाने कौवा
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
C A T cat,...
मिला ले नज़र ओ जान-ए-जिगर तेरा क्या करेगी दुनिया
जहाँ से डरो ये सोचा करो हमें क्या कहेगी दुनिया
B A D bad, badमाने बुरा
B U T but, butमाने लेकिन
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
C A T cat,...