-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chaahaa mainne chaahaa bas tujhee ko mainne chaahaa Movie:Supari Singer:Sunidhi Chauhan, Shekhar Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Vishal
सु : ( चाहा मैने चाहा बस तुझी को मैने चाहा
तुझको चाह कर ही ज़िन्दगी को मैने चाहा
बादल ने गगन को फूल ने चमन को चाहा
जैसे मेरे दिल ने सनम तेरे मन को चाहा ) -२
( क्या कहूँ क्या करूँ क्या बताऊँ
कैसे दिल कि सदा मैं सुनाऊँ ) -२
कैसे कह दूँ मैं तुझसे के जिस पल में पाया था
तेरी मुस्कुराहट को उसी पल में चाहा
चाहा मैने चाहा ... तेरे मन को चाहा
आ आ आ आ
शे : ( खो गया हो गया मैं दीवाना
जब से दिल ने सनम तुमको जाना ) -२
तब से तुम ही चाहत हो तुम ही तो मोहब्बत हो
ज़िन्दगी का हर लम्हा जिसे मैने चाहा
चाहा मैने चाहा बस तुझी को मैने चाहा
सु : तुझको चाह कर ही ज़िन्दगी को मैने चाहा
दो : बादल ने गगन को फूल ने चमन को चाहा
जैसे मेरे दिल ने सनम तेरे मन को चाहा
सु : चाहा मैने चाहा बस तुझी को मैने चाहा
शे : तुझको चाह कर ही ज़िन्दगी को मैने चाहा
दो : बादल ने गगन को फूल ने चमन को चाहा
जैसे मेरे दिल ने सनम तेरे मन को चाहा