-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaahaa thaa banoon pyaar kee raahon kaa devataa
Title:chaahaa thaa banoon pyaar kee raahon kaa devataa Movie:Gunahon Ka Devta Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
चाहा था बनूँ प्यार की राहों का देवता
मुझको बना दिया है गुनाहों का देवता
ये ज़िन्दगी तो ख़्वाब है जीना भी है नशा
दो घूँट मैने पी लिए तो क्या बुरा किया
रहने दो जाम सामने सब कुछ यही तो है
हर ग़मज़दा के आँसुओं का देवता
मुझको बना दिया ...
क़िस्मत तो चल रही है हमसे चाल हर क़दम
एक चाल हम भी चल दिए तो हो गया सितम
अब तो चलेंगे चाल हम क़िस्मत के साथ भी
ऐसा बना संसार की राहों का देवता
मुझको बना दिया ...
होगा जहाँ भी रूप तो पूजा ही जाएगा
चाहे जहाँ भी फूल हो मन को लुभाएगा
होकर रहेगा ज़िन्दगी में प्यार एक बार
बस कर रहेगा दिल में निगाहों का देवता
मुझको बना दिया ...