chaahen zubaan se kuchh naa kaho ai mere sanam

Title:chaahen zubaan se kuchh naa kaho ai mere sanam Movie:Dil Hai Tumhaara Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


चाहें ज़ुबां से कुछ ना कहो ऐ मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं तुम्हें मुझसे प्यार है
चाहें ज़ुबां से ...

माथे पे क्यूँ पसीना है ये तो बताइये
ऐसे न मुझको देखके पलकें झुकाइये
हम जानते हैं आपका दिल बेकरार है
आँखें तो कह रही ...

तुम सामने जो आए तो शरमा गई नज़र
मैं कुछ भी कह सकी ना ऐसा हुआ असर
हरपल मुझे तो अब तुम्हारा इंतज़ार है
आँखें तो कह रही ...