-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaand aahen bharegaa, phool dil thaam lenge
Title:chaand aahen bharegaa, phool dil thaam lenge Movie:Phool Bane Angare Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi
चाँद आहें भरेगा
फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो
सब तेरा नाम लेंगे
आँखें नाज़ुक सी कलियां
बात मिश्री की डलियां
होंठ गंगा के साहिल
ज़ुल्फ़ें जन्नत की गलियां
तेरी खातिर फ़रिश्ते, सर पे इल्ज़ाम लेंगे (२)
हुस्न की बात...
कुछ कहेगी हवा भी
कुछ कहेगी घटा भी
और मुमकिन है तेरा
ज़िक्र कर दे खुदा भी
फिर तो पत्थर ही शायद, जब्त से काम लेंगे (२)
हुस्न की बात...
ऐसा चेहरा है तेरा जैसे रोशन सवेरा
जिस जगह तू नहीं है उस जगह है अंधेरा
हुस्न की बात...
चाँद आहें भरेगा
फूल दिल थाम लेंगे...