chaand dekhaa yaad aaee soorat teree

Title:chaand dekhaa yaad aaee soorat teree Movie:Dil Kho Gayaa Singer:Kumar Sanu, Sadhana Sargam Music:Raees Bhartiya Lyricist:Rani Malik

English Text
देवलिपि


चाँद देखा याद आई सूरत तेरी
आज महसूस हो रही है ज़रूरत तेरी ज़रूरत तेरी
दूर हुए याद हो दूर हुए याद आई चाहत तेरी
आज महसूस हो रही ...

दिल से न जाए यादों का मौसम
बड़ी बेकरारी का मेरा है आलम
बढ़ने लगी मेरे दिल की लगी
तुझे ढूंढती है मेरी ज़िंदगी
आ लग जा गले से मेरे हमसफ़र मेरे हमसफ़र
दूर हुए याद ...

मुहब्बत के दिल में जलाके दिये
बस जी रही हूँ मैं तेरे लिए
तेरी चाहतों के उजाले लिए
अंधेरों में तुझको पुकारा किए
आ बाहों में ले ले ओ जान-ए-जिगर जान-ए-जिगर
चाँद देखा ...