-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaand hai wohee udaas meraa man
Title:chaand hai wohee udaas meraa man Movie:Parineeta Singer:Geeta Dutt Music:Aroon Kumar Lyricist:Bharat Vyas
चाँद है वही सितारे हैं वही गगन
फिर भी क्यों उदास है उदास मेरा मन
उदास मेरा मन चाँद है वही ...
कौन था मिला मुझे जो मिल के खो गया
कौन मेरे पास आ के दूर हो गया
फूल है वही फूल है वही बहारें हैं वही चमन
फिर भी क्यों उदास है उदास मेरा मन
उदास मेरा मन चाँद है वही ...
आज मेरे मन की बाँसूरी भी मौन है
जिस को ढूँढते मेरे नयन वह कौन है
राग है वही राग है वही पराग है वही पवन
फिर भी क्यों उदास है उदास मेरा मन
उदास मेरा मन चाँद है वही ...