chaand jaane kahaan kho gayaa

Title:chaand jaane kahaan kho gayaa Movie:Main Chup Rahungi Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


र : चाँद जाने कहाँ खो गया -२
तुमको चेहरे से पर्दा हटाना न था
ल : चाँदनी को ये क्या हो गया -२
तुमको भी इस तरह मुस्कराना न था
र : चाँद जाने कहाँ ...

प्यार कितना जवाँ रात कितनी हसीं
आज चलते हुए ( थम गई है ज़मीं ) -२
ल : आँख मेरी झपकने लगी
ऐसा उल्फ़त का जादू जगाना न था
र : चाँद जाने कहाँ ...

ल : प्यार में बेख़बर हम कहाँ आ गए
मेरी आँखों में स्पने से ( क्यूँ छा गए ) -२
र : दो दिलों की है मंज़िल यहाँ
तुम न आते तो हमको भी आना न था -२
र : चाँद जाने कहाँ ...