-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaand ko dekho jee
Title:chaand ko dekho jee Movie:Chand Mere Aa Ja Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:I C Kapoor
चाँद को देखो जी -२
मस्ती लुटाए जादू जगाए दिल में हमारे रे
चाँद ये कहता है -२
धरती की रानी, हँसती जवानी, दिन हैं तुम्हारे रे
र: पहली नज़रिया तोरी, दिल मेरा ले गई गोरी -२
ल: हमने लुटा दी दुनिया, और तुमने लुटा दी छोरी
बात ये कैसी है -२
यूँ न सताओ, हम तो सजन हैं, नैनों के मारे रे
ल: रात है भीगी-भीगी और साथ है सजन तेरा -२
र: मेरी तमन्ना ये है, अब हो न कभी सवेरा
रात ये तेरी है -२
तारों की टोली, नीले गगन में ये ही पुकारे रे