-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaand maddham hai aasmaan chup hai
Title:chaand maddham hai aasmaan chup hai Movie:Railway Platform Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Sahir Ludhianvi
चाँद मद्धम है आस्मान चुप है
नींद की गोद में जहाँ चुप है
चाँद मद्धम है ...
दूर वादी में दुखिया बादल
झुक के पर्बत को प्यार करते हैं
दिल में नाकाम हसरतें लेकर
हम तेरा इंतेज़ार करते हैं
इन बहारों के साये में आजा
फिर मोहब्बत जवान रहे न रहे
ज़िंदगी तेरे नामुरादों पर
कल तलक महरबान रहे न रहे
रोज़ की तरह, आज भी तारे
सुबह की गर्द में न खो जाये
आ तेरे ग़म में, जागती आँखें
कम-से-कम एक रात सो जाये
चाँद मद्धम है आस्मान चुप है