chaand sitaare karate ishaare

Title:chaand sitaare karate ishaare Movie:Adl-e-Jahangir Singer:Talat Mehmood Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


चाँद सितारे करते इशारे
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे

आओ मिला लें हम तुम निगाहें
तुम हमें चाहो हम तुम्हें चाहें
प्यार भरा दिल तुमको पुकारे
हम हैं तुम्हारे ...

आँखों में मस्ती ये हुस्न प्यारा
देखा है जब से जलवा तुम्हारा
शरमा रहें हैं रंगीं नज़ारे
हम हैं तुम्हारे ...

यूँ ही मुस्कुराये हमारी वफ़ाएं
रह रह के आएं लब पर दुआएं
कभी न जुदा हों मुहब्बत के मारे
हम हैं तुम्हारे ...