chaand sitaare phool kushboo taazaa taazaa kalee khilee hai

Title:chaand sitaare phool kushboo taazaa taazaa kalee khilee hai Movie:Kaho Naa Pyaar Hai/ Believe In Love Singer:Kumar Sanu Music:Rajesh Roshan Lyricist:Saawan Kumar

English Text
देवलिपि


हूं हूं हूं हूं हूं हूं हूं
चाँद सितारे फूल खुश्बू ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है हम उसके दीवाने हैं
अरे काली घटाएं बरखा सावन हो
काली घटाएं बरखा सावन ये तो सब अफ़साने हैं
ताज़ा ताज़ा कली ...

अंदाज़ हैं उसके नए नए नया नया दीवानापन ओ
पहना है ताज़ जवानी का हँस के लौट गया बचपन
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें हो
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें उसके नए तराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली ...

है रूप में इतना सादापन तो कितना सुंदर होगा मन हो
बिन गहने और सिंगार बिना वो तो लगती है दुल्हन
काजल बिंदिया कंगन झुमके ओ
काजल बिंदिया कंगन झुमके ये तो गुज़रे ज़माने हैं
ताज़ा ताज़ा कली ...