-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chaand too jab bhee musakuraataa hai
Title:chaand too jab bhee musakuraataa hai Movie:Sarhad (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan, Mehdi Hasan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Tanvir Naqvi
नू : ( चाँद तू जब भी मुसकुराता है
दिल मेरा डूब-डूब जाता है ) -२
मेरी यादों में वो भी रो-रो कर
रात ग़म की गुज़ारते होंगे
प्यार की वादियों में ग़ुम हो कर
मुझको अक्सर पुकारते होंगे
जब कभी ये ख़याल आता है
दिल मेरा डूब-डूब जाता है
मे : उनकी ज़ुल्फ़ों को छू लिया होगा
मस्त हो कर हवायें आई हैं
गुनगुनाती है रात थम pauseथम के
दूर से यूँ सदायें आई हैं
जैसे कोई मुझे बुलाता है
दिल मेरा डूब-डूब जाता है
नू : चाँद तू जब भी मुसकुराता है
दिल मेरा डूब-डूब जाता है